/नवरात्रि पर 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सामूहिक ध्यान का आयोजन

नवरात्रि पर 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सामूहिक ध्यान का आयोजन

22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे

मुंबई, 21 सितम्बर ,
हिम नयन न्यूज़ ब्यूरो/ वर्मा।

नवरात्रि के पावन अवसर पर मुंबई सहज योगा युवा शक्ति की ओर से सामूहिक ध्यान (मॉर्निंग मेडिटेशन) का विशेष आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे ऑनलाइन माध्यम (ज़ूम) पर आयोजित होगा।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि सामूहिक ध्यान से साधकों को विशेष ऊर्जा और शक्ति प्राप्त होती है। 1979 में हुए नवरात्रि पूजन में माता जी ने कहा था –


“प्रत्येक व्यक्ति को आज यह संकल्प लेना चाहिए और मैं आपको शक्ति दूँगी। हर व्यक्ति को सामूहिक ध्यान में अवश्य आना चाहिए। जब आप यह संकल्प लेंगे तभी मैं आपको पूरी तरह से समर्थ करूँगी।”

इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए सभी सहजयोगियों से अपील की गई है कि वे इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर सामूहिक ध्यान का लाभ लें।

🔰 ज़ूम लिंक: https://us06web.zoom.us/j/86007337679?pwd=WGg5a8Ep6uXSV1hg79Brw0jZ7UvxJd.1
🔰 मीटिंग आईडी: 860 0733 7679
🔰 पासकोड: 20250922