नालागढ़ (रामशहर), 24 सितंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा।
नालागढ़ उपमंडल के न्यू शिवालिक स्कूल, रामशहर में आज थाना रामशहर पुलिस टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

यह जान कारी देते हुए रामशहर थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशे के दुष्परिणाम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षा उपाय और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत आम उल्लंघनों और उनके दंड के बारे में भी विस्तार से बताया।

पुलिस ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने, साइबर अपराधों से बचाव और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेंगे