/साध्वी ऋतंभरा करेंगी नालागढ़ में 24 से 30 अक्टूबर तक प्रवचन अमृतवर्षा ।

साध्वी ऋतंभरा करेंगी नालागढ़ में 24 से 30 अक्टूबर तक प्रवचन अमृतवर्षा ।

नालागढ़ 27 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /नयना वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबी एन के नालागढ़ में आगामी 24 अक्टूबर से साध्वी ऋतंभरा एक सप्ताह तक श्रीराम कथा के माध्यम से अपनी वाणी से अमृतवर्षा करेंगी।

मिली जानकारी के मुताबिक़ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली श्रीराम कथा की पूर्णाहुति 30 अक्टूबर को होगी। कथा का समय सायं 2 बजे से 5 तक होगा और उसके बाद प्रतिदिन भंडारे की भी व्यवस्था होगी।

बीबीएन सनातन समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जगह-जगह पर समितियों का गठन करके इस कथा की सूचना हर गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

नालागढ़ से बद्दी तथा आसपास के क्षेत्रों में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे है।

इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन-जन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

यह जान कारी देते हुए आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य राम गोपाल अग्रवाल ने बताया कि नालागढ़ क्षेत्र के लोगों को दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की कथा का बेसबरी से इंतजार रहता है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले यह कथा पिछले वर्ष 27 मार्च 2024 से 2 अप्रैल 2024 को होनी थी किंतु दीदी साध्वी ऋतंभरा के अस्वस्थ होने के कारण अंतिम क्षणों में कथा को स्थगित करना पड़ा था।