/लेफ्टिनेंट कर्नल जाली दस्तावेज़ व अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार।

लेफ्टिनेंट कर्नल जाली दस्तावेज़ व अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार।

सोलन, 6 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा।

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के थाना धर्मपुर पुलिस ने सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल अभय पिसाल (45), पुत्र विजय सिंह, निवासी सतारा, महाराष्ट्र को जाली दस्तावेज़ बनाने और बिना लाइसेंस हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 एवं आर्म्स एक्ट, 1959 की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस बात की पुष्टी करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मामला उस समय प्रकाश में आया जब जाधव निवासी लातूर, महाराष्ट्र, हाल तैनात सेना अधिकारी डगशाई ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने जाली पहचान पत्र तैयार किए थे, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और सशस्त्र बल पहचान पत्र शामिल थे। इन सभी दस्तावेज़ों पर आरोपी की तस्वीर लगी थी, लेकिन नाम “ताहिर मुस्तफा” अंकित किया गया था।

इसके अतिरिक्त, आरोपी के पास से बिना लाइसेंस की 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद हुई थी।

वर्ष 2023 में 95 इन्फैंट्री ब्रिगेड के आदेश पर गठित बोर्ड ने आरोपी के कब्जे से यह हथियार और कथित जाली दस्तावेज़ जब्त किए थे।

उस समय उस पर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने के भी संदेह व्यक्त किए गए थे।

धर्मपुर पुलिस टीम ने आरोपी को हाल ही में देहरादून से गिरफ्तार किया।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने एक ही नंबर से अलग-अलग नामों — पिसाल अभय, विजय सिंह और ताहिर मुस्तफा — पर कई पहचान पत्र और सरकारी दस्तावेज़ तैयार किए थे।

बरामद हथियार पर न तो किसी कंपनी का मार्का पाया गया और न ही सीरियल नंबर दर्ज था। पुलिस ने उक्त बंदूक व सभी संदिग्ध दस्तावेज़ अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि दस्तावेज़ों की सत्यता की जांच कराई जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी के पास बिना लाइसेंस हथियार कहां से आया और किन परिस्थितियों में उसने जाली दस्तावेज़ तैयार किए।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की गहनता से जांच जारी है।