/बद्दी पुलिस द्वारा चिट्टा (हेरोइन) बरामद, मामला दर्ज

बद्दी पुलिस द्वारा चिट्टा (हेरोइन) बरामद, मामला दर्ज

शिमला 13 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के थाना बद्दी पुलिस की टीम द्वारा गत दिवस नियमित गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर गांव कल्याणपुर, तहसील बद्दी में एक किराए के कमरे में छापेमारी की गई।

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सोनू कुमार पुत्र किलोचन, निवासी गांव कमेहड़ा, तहसील जानसठ, जिला मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), जो गांव हरीपुर सनडोली, तहसील बद्दी में किराए पर रह रहा है तथा अपने कमरे में चिट्टा (हेरोइन) रखने और बेचने का अवैध कार्य कर रहा है।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशोक वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी प्रक्रिया के दौरान आरोपी के कमरे से कुल 2.8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया । जिस पर थाना बद्दी में मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगामी तफतीश की जा रही है।