/41वां राष्ट्रीय कार्यशाला ऑन क्लिनिकल फार्माकोलॉजी (NWCP-2025) पीजीआईएमईआर में प्रारंभ।

41वां राष्ट्रीय कार्यशाला ऑन क्लिनिकल फार्माकोलॉजी (NWCP-2025) पीजीआईएमईआर में प्रारंभ।

चंडीगढ़, 13 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ में आज से 41वीं वार्षिक राष्ट्रीय कार्यशाला ऑन क्लिनिकल फार्माकोलॉजी (NWCP-2025) का शुभारंभ हुआ।


यह कार्यशाला फार्माकोलॉजी विभाग के क्लिनिकल फार्माकोलॉजी यूनिट द्वारा आयोजित की जा रही है। सप्ताह भर चलने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर से आए वरिष्ठ विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रो. समीर मल्होत्रा, अध्यक्ष, फार्माकोलॉजी विभाग ने स्वागत भाषण में विभाग की क्लिनिकल फार्माकोलॉजी शिक्षा एवं ट्रांसलेशनल रिसर्च में अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला।

प्रो. विपिन कौशल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, PGIMER ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने विभाग के दीर्घकालीन योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “नैतिक एवं साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के माध्यम से मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाना समय की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण प्रो. पी. एल. शर्मा (संस्थापक, NWCP) का व्याख्यान रहा, जिन्होंने “क्लिनिकल फार्माकोलॉजी का विकास – समय के साथ यात्रा” विषय पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि यह विषय चिकित्सा जगत में सुरक्षित, प्रभावी और व्यक्तिगत उपचार सुनिश्चित करने का मूल आधार है।

समापन सत्र में डॉ. आशीष कक्कड़ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और वरिष्ठ फैकल्टी, प्रतिभागियों तथा संस्थागत सहयोग के प्रति आभार जताया, जिसने NWCP की परंपरा को सशक्त बनाए रखा है।

उद्घाटन सत्र के बाद डॉ. शोइबल मुखर्जी ने “Academic Research Units” विषय पर सत्र लिया, वहीं प्रो. नुसरत शफीक ने “Clinical Pharmacology in India – Taking Stock” पर व्याख्यान दिया। इसके बाद डेटा मैनेजमेंट सिस्टम, मल्टीसेंटर क्लिनिकल रिसर्च डिजाइन और प्रोटोकॉल डेवलपमेंट पर व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए।

कार्यशाला पूरे सप्ताह चलेगी, जिसमें फार्माकोकाइनेटिक्स, फार्माकोजीनोमिक्स, हेल्थ टेक्नोलॉजी असेसमेंट तथा क्लिनिकल रिसर्च में नैतिक पहलुओं पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए जाएंगे।