/परवाणू पुलिस की कार्रवाई — चिकन शॉप में अवैध शराब बेचने पर मामला दर्ज, 108 बोतलें बरामद।

परवाणू पुलिस की कार्रवाई — चिकन शॉप में अवैध शराब बेचने पर मामला दर्ज, 108 बोतलें बरामद।

परवाणू, 14 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा।


परवाणू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चिकन शॉप से अवैध शराब की 108 बोतलें बरामद की हैं। इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में एफआईआर नंबर 98/2025 दिनांक 14-10-2025 धारा 39(1)(A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 अक्तूबर 2025 को पुलिस थाना परवाणू की टीम क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टकसाल परवाणू में स्थित एक ढारे में चिकन शॉप चलाने वाला व्यक्ति विष्णु कुमार अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है और इस समय उसने अपने ढारे में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की कार्रवाई करते हुए उक्त ढारे/चिकन शॉप की तलाशी ली, जहां से देसी शराब “नाटी संतरा” की 09 पेटियां (कुल 108 बोतलें) बरामद की गईं। जब पुलिस ने शराब के संबंध में लाइसेंस या दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

मामले में पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर थाना परवाणू में अभियोग दर्ज किया। आरोपी की पहचान विष्णु कुमार पुत्र राम प्रसाद, निवासी अपर मोहल्ला कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा), आयु 46 वर्ष के रूप में हुई है।


पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद BNSS की धारा 35(3) के तहत नोटिस जारी कर उसे पाबंद किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है तथा मामले की तफ्तीश प्रगति पर है।