नालागढ़, 14 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
सरकारी महाविद्यालय नालागढ़ के बीबीए विभाग द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में उद्यमिता मेला (Entrepreneurship Fair) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया।
मेले में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, व्यावसायिक सोच और नवाचार क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्टॉल लगाए। इनमें फूड स्टॉल, गेम्स स्टॉल और हैंडमेड वस्तुओं के स्टॉल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों के इन नवोन्मेषी प्रयासों ने शिक्षकों और सहपाठियों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रम छात्रों में स्वरोजगार और उद्यमशीलता की भावना को विकसित करते हैं तथा उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं।” उन्होंने छात्रों को नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले के सफल आयोजन में बीबीए विभाग के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।