/बद्दी रोड पर ट्रेलर पलटने से बड़ा हादसा — तीन घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त।

बद्दी रोड पर ट्रेलर पलटने से बड़ा हादसा — तीन घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त।

नालागढ़ 15 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़-बद्दी रोड पर आकाश हॉस्पिटल के समीप आज सुबह एक लोडेड ट्रेलर के पलटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू नंबर का ट्रेलर नालागढ़ से बद्दी की ओर जा रहा था, जब वह अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे छोटे वाहनों से जा टकराया। टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क किनारे नाले में पलट गया। दुर्घटना में तीन टू-व्हीलर और तीन फोर-व्हीलर वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेलर भारी लोडेड था, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

हादसे में एक व्यक्ति की टांगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।

समाचार लिखे जाने तक किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।