नालागढ़ पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला,
नालागढ़, 16 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज़ / ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ पुलिस ने भूमि विक्रय के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में कर्णैल सिंह उर्फ काकू पुत्र अवतार सिंह, निवासी गांव पलासड़ा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (हि.प्र.) तथा उसकी पत्नी सतनाम कौर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ यह मामला मुकेश कुमार, सपना देवी, सुरजीत सिंह, बिमला देवी, सीमा देवी, सरला देवी, बलविंद्र सिंह एवं आशीष कुमार सहित कई शिकायतकर्ताओं की ओर से दर्ज करवाया गया। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने भूमि बेचने के नाम पर लगभग ₹81,20,000/- (इक्यासी लाख बीस हजार रुपये) की राशि उनसे ठग ली है ।

शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने उन्हें भूमि बेचने का वादा किया, परंतु जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ मामलों में भूमि अस्तित्व में ही नहीं थी, कुछ का इंतकाल नहीं करवाया गया था, जबकि कुछ भूमि संयुक्त (मुस्तरका) निकली।
जब पीड़ितों ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने चेक जारी किए, जो बाद में बैंक से बाउंस हो गए। इस पर पीड़ितों ने नालागढ़ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने संबंधित दस्तावेजों को भी जांच के दायरे में लिया है।
नालागढ़ क्षेत्र में भूमि लेनदेन से जुड़े इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से पहले राजस्व अभिलेखों की जांच अवश्य कर लें ताकि ठगी से बचा जा सके।