सोलन 16 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान
सोलन के वार्ड नंबर 13 सैर क्लीन में पारंपरिक लखदाता दंगल का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि यह दंगल बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को सोलन के वार्ड नंबर 13 में आयोजित होगा।
प्रधान नरेश कुमार और लखदाता दंगल समिति ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे किया जाएगा, जबकि श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए भंडारा दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा। आयोजकों ने स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दंगल की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि काली कांत शर्मा व अक्षत भारद्वाज (The Vaibhav Laxmi Co-Operative Society Ltd. Solan) रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जसवीर सिंह (सहायक विकास अधिकारी, एच.पी. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सोलन) और अनिल कुमार भारद्वाज पूर्व प्रधान रबोन पंचायत सपरून कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
आयोजक:
लखदाता दंगल समिति, सैर क्लीन, वार्ड नंबर 13, सोलन (हि.प्र.)
संपर्क सूत्र: 7018167399, 9882324343, 8219550196, 7807551411, 701827485
दंगल का आयोजन सामाजिक एकता और खेल भावना को समर्पित रहेगा, जिसमें क्षेत्रीय व बाहरी पहलवानों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।