/नालागढ़-बद्दी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त ट्राले में लगी दो नंबर प्लेटों से मचा भ्रम, पुलिस जांच में सच्चाई आई सामने

नालागढ़-बद्दी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त ट्राले में लगी दो नंबर प्लेटों से मचा भ्रम, पुलिस जांच में सच्चाई आई सामने

नालागढ़, 17 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा।

नालागढ़-बद्दी रोड पर आकाश अस्पताल के समीप हुए ट्राले हादसे में उस समय असमंजस की स्थिति बन गई जब वाहन पर दो अलग-अलग नंबर प्लेटें लगी हुई पाई गईं। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

हालांकि, नालागढ़ पुलिस की जांच में पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई है। जांच में पता चला कि ट्राले पर लगी जम्मू नंबर की प्लेट गलती से लगी रह गई थी, जबकि ट्राले का वास्तविक नंबर पंजाब का है। पुलिस ने ट्राले के चेसिस और इंजन नंबर का मिलान पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) के साथ कर लिया है, जिससे वाहन का सही विवरण स्पष्ट हो गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि वाहन का नंबर वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है, और जांच में पाया गया है कि ट्राला पंजाब नंबर पर पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि वाहन से जुड़ी सभी दस्तावेजी औपचारिकताएं सत्यापित कर ली गई हैं और अब किसी भी तरह का भ्रम नहीं है।