‘समर्थ–2025’ अभियान के तहत चलाया जा रहा है आपदा जागरूकता कार्यक्रम
चम्बा, 17 अक्तूबर.
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध आर्ट एंड कल्चर ग्रुप सराहन ने भरमौर चौरासी और खड़ामुख में, चम्बा रंग दर्शन समूह चम्बा पक्काटाला ने भलेई और ब्रंगाल में जबकि जागृति कला मंच के कलाकारों द्वारा बाथरी और द्रड्डा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों को आपदा न्यूनीकरण के प्रति जागरूक किया।

कलाकारों ने अपने नाटकों के माध्यम से संदेश दिया कि भवन निर्माण हो या कोई भी निर्माण कार्य — सभी कार्य आपदा सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए जाने चाहिए ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल की हानि से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

कलाकारों ने बताया कि ऐसे भवनों का निर्माण किया जाना चाहिए जो आपदा के समय सुरक्षित रहें और संभावित नुकसान को न्यून करने में सक्षम हों। उन्होंने लोगों से अपने आस-पास के खतरों की पहचान करने और उनके प्रभाव को कम करने के लिए सतर्क एवं जागरूक रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कलाकारों ने “समर्थ–2025” अभियान को आपदा जागरूकता की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को एक आपातकालीन किट तैयार रखनी चाहिए, जिसमें सूखा भोजन, दवाएं, टॉर्च, पीने का पानी जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल हों, ताकि आपदा की स्थिति में न्यूनतम तैयारी बनी रहे।

लोगों को बताया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिक जानकारी और सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही, भवन निर्माण से पूर्व इंजीनियर से परामर्श अवश्य लेने की सलाह दी गई, ताकि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 1 से 31 अक्तूबर तक “समर्थ–2025” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेशभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।