/परवाणू में किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, तनाव बताया जा रहा कारण

परवाणू में किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, तनाव बताया जा रहा कारण

सोलन (परवाणू), 17 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के प्रवेश द्वार माने जाने वाले परवाणू में उस समय सनसनी फैल गई जब गत दिवस ब्लॉक नंबर 6, रामबाग सेक्टर-4 में रहने वाले 16 वर्षीय युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान शगुन कुमार पुत्र अंजु कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता अंजु कुमार, जो बद्दी की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि वे रोजाना सुबह ड्यूटी पर जाते हैं और शाम को घर लौटते हैं, जबकि उनकी पत्नी भी समीप की फैक्ट्री में कार्य करती हैं। घटना के समय घर पर उनका बेटा शगुन अकेला था, जबकि दो छोटे बच्चे स्कूल गए हुए थे।

पुलिस को मिली सूचना के बाद राज शर्मा ने पुलिस को बताया कि शगुन कुमार ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही थाना परवाणू के प्रभारी अधिकारी एवं एसडीपीओ परवाणू दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

तस्दीक के दौरान पाया गया कि क्वार्टर नंबर B-1 का कमरा खुला था, जहां डबल बेड के ऊपर पंखे से एक काली चुन्नी के सहारे किशोर का शव लटका हुआ मिला।

मौके पर मौजूद पिता ने शव की पहचान अपने पुत्र शगुन कुमार के रूप में की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि शगुन ने ड्रम को बेड पर रखकर उस पर चढ़कर फांसी लगाई थी।

पुलिस द्वारा कमरे की गहन तलाशी ली गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। गवाहों के बयान दर्ज किए गए, जिन्होंने किसी प्रकार के शक या बाहरी हस्तक्षेप से इंकार किया।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू भेजा गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए धारा 194 BNSS के अंतर्गत कार्रवाई आरंभ कर दी है।