उप प्रधान ने पीजीआई में तोड़ा दम
नालागढ़(बरोटीवाला), 17 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
थाना बरोटीवाला के अंतर्गत आने वाले गांव साईं में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब गांव के पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह पर उनके ही पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ आूकू पुत्र रघुवीर निवासी गांव खाली ने गोली चला दी,जिस से उपप्रधान की मौत हो गई।

यह घटना लगभग दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है।
इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के बीच किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके दौरान सुरेश कुमार ने गोली चला दी।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल सोहन सिंह को तुरंत सीएचसी बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफ़र कर दिया।आज सायं समय पीड़ित सोहन सिंह की पी.जी.आई. चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
उक्त घटना के संबंध में थाना बरोटीवाला में हत्या एवं शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा आगामी अन्वेषण प्रचलित है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बद्दी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अपराध स्थल का फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए।
आरोपी की तलाश में पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दी है, और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।