/नालागढ़ में भव्य श्रीराम कथा — साध्वी ऋतंभरा का आगमन, सनातन समाज में उत्साह की लहर

नालागढ़ में भव्य श्रीराम कथा — साध्वी ऋतंभरा का आगमन, सनातन समाज में उत्साह की लहर

नालागढ़, 18 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज / ब्यूरो / वर्मा

औद्योगिक नगरी नालागढ़ में 24 से 30 अक्तूबर तक आयोजित होने जा रही भव्य श्रीराम कथा को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है।

कथा का प्रचार-प्रसार अब न केवल घर-घर तक पहुंच चुका है, बल्कि सरकारी कार्यालयों तक भी साध्वी ऋतंभरा जी महाराज के आगमन का निमंत्रण पहुंचाया जा रहा है।

आयोजकों ने बताया कि यह दिव्य आयोजन सिद्धार्थ स्पिनिंग मिल के पास, शिमला स्वीट्स के सामने आयोजित होगा। प्रसिद्ध संत साध्वी ऋतंभरा जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी के माध्यम से धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का संदेश देंगी।

आयोजन समिति के सदस्य राम गोपाल अग्रवाल ने जानकारी दी कि श्रीराम कथा प्रतिदिन सायं 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके उपरांत भंडारे का आयोजन भी होगा। कथा की पूर्णाहुति 30 अक्तूबर को की जाएगी।

कथा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और प्रचार-प्रसार का कार्य तेज़ी से जारी है। आयोजकों ने बताया कि कथा की टीमों ने उपमंडल के लगभग सभी घरों तक इस आयोजन की जानकारी पहुंचा दी है, और अब सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर होने वाला यह धार्मिक आयोजन न केवल धार्मिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक गौरव की भावना को भी सशक्त करेगा।