बद्दी (मानपुरा ), 17 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा ।
जहां अक्सर पुलिस को लेकर लोगों के मन में सख्त व्यवहार की छवि बनी रहती है, वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस समय-समय पर मानवीय संवेदनाओं का परिचय देकर समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है।
ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण मानपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब एक एएसआई ने व्यस्त नेशनल हाईवे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क पार करवाने में मदद की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय हाईवे पर ट्रैफिक काफी बढ़ा हुआ था, जिससे राहगीरों को सड़क पार करना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे खड़े होकर असहाय महसूस कर रहे थे। यह देखकर मानपुरा थाना का एक एएसआई तुरंत आगे बढ़ा और उन्हें सुरक्षित तरीके से सड़क पार करवाया।

पुलिस कर्मी के इस मानवीय व्यवहार की स्थानीय लोगों ने खुलकर सराहना की। राहगीरों ने कहा कि ऐसे कार्यों से पुलिस की जनसेवा और संवेदनशीलता की छवि मजबूत होती है।
लोगों ने बद्दी पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम इस बात का प्रमाण है कि हिमाचल पुलिस न केवल कानून व्यवस्था संभालने में अग्रणी है, बल्कि मानवता की सेवा में भी सदैव तत्पर रहती है।