/दाडलाघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक व युवती 30 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार

दाडलाघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक व युवती 30 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार

सोलन(दाडलाघाट), 19 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा।

जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दाडलाघाट क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक युवक और एक युवती को 30 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 अक्तूबर 2025 को विशेष अन्वेषण इकाई की टीम थाना दाडलाघाट क्षेत्र में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव स्यार काटली में रहने वाला एक पुरुष और एक महिला अपने किराए के कमरे से चिट्टा/हेरोइन की अवैध बिक्री का धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस ने किराए के कमरे में रहने वाले दो लोगों —
1️⃣ अंकुश कौशल पुत्र अनूप कौशल, निवासी गांव कोटगढ़ मनसु, डाकखाना वीरगढ़, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला (उम्र 39 वर्ष)
2️⃣ शिवानी पत्नी स्व. ब्रिजेश महाजन, निवासी गांव देलग भदरोग, डाकखाना नसवाल, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर (उम्र 26 वर्ष)
— को करीब 30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया।

इस पर पुलिस थाना दाडलाघाट में मामला FIR संख्या 73/2025, दिनांक 17-10-2025, धारा 21 और 29 NDPS अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सोलन से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।