/दीपावली पर एसडीएम नालागढ़ व रेड क्रॉस सोसाइटी ने आपदा प्रभावित परिवारों के बीच बांटी खुशियां

दीपावली पर एसडीएम नालागढ़ व रेड क्रॉस सोसाइटी ने आपदा प्रभावित परिवारों के बीच बांटी खुशियां

नालागढ़, 18 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा।

दीपावली के शुभ अवसर पर नालागढ़ उपमंडल प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने मानवीय संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आपदा प्रभावित परिवारों के बीच खुशियां बांटीं।

उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) एवं रेड क्रॉस सोसाइटी नालागढ़ के अध्यक्ष नरेंद्र अहलूवालिया ने ग्राम पंचायत बगलैहड़ स्थित राहत शिविर का दौरा किया, जहां 2025 की आपदा से प्रभावित 10 परिवार फिलहाल ठहरे हुए हैं।

इस दौरान एसडीएम अहलूवालिया ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी आवश्यकताओं का जायजा लिया और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने परिवारों को मिठाइयां, कंबल, बर्तन सेट, तथा बच्चों को कॉपियां और पेन वितरित किए।

उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंद और आपदा प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाने में सदैव अग्रणी रही है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि वे भी रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों में योगदान देकर समाज सेवा में सहभागी बनें, ताकि राहत एवं पुनर्वास गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

इस अवसर पर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह बाबा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन हर आपदा प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ा है।

उन्होंने एसडीएम नालागढ़ एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि “दीपावली जैसे पर्व का सच्चा अर्थ तभी सार्थक होता है जब हम अपनी खुशियां जरूरतमंदों के साथ साझा करें।”

इस अवसर पर कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे और इस पुनीत पहल के लिए प्रशासन की प्रशंसा की।