चंडीगढ़, 21 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
दीपावली के दौरान पटाखों से घायल सात लोग पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में उपचार हेतु पहुंचे।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, तीन मरीजों के हाथों में पटाखे फटने से चोटें आईं, जबकि एक मरीज के चेहरे पर चोटें लगीं। सभी चारों मरीजों की एडवांस ट्रॉमा सेंटर (ATC) में सर्जरी की गई है।
एक मरीज को तीन प्रतिशत से कम जलन थी, जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

वहीं दो मरीजों को गंभीर जलन की चोटें आई हैं, जिनका इलाज बर्न आईसीयू और एचडीयू में प्लास्टिक सर्जरी विभाग की देखरेख में जारी है।