सलामी के साथ किया बलिदान को नमन
बद्दी, 21 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस स्मृति दिवस (Commemoration Day) के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बद्दी में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बद्दी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) सहित अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और उनके अमूल्य बलिदान को नमन किया गया। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने देश के विभिन्न राज्यों और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के नाम पढ़कर उन्हें याद किया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस जिला बद्दी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश की सेवा में समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।