/स्प्रे करते समय तबीयत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत

स्प्रे करते समय तबीयत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत

सोलन (कण्डाघाट) 20 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

सोलन के गांव शडोग निवासी रविन्द्र कुमार (50) की आई.जी.एम.सी. शिमला में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक़ वह 30 सितंबर को खेत में खरपतवार की स्प्रे करते समय अचानक बीमार हो गया था।

परिजन पहले उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और फिर शिमला ले गए, जहां 20 अक्तूबर को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में जहरीले पदार्थ के सेवन से मृत्यु की संभावना जताई गई है।

पोस्टमार्टम कर विसरा एफएसएल भेजा गया है। मामला धारा 194 बी.एन.एस.एस. 2023 के तहत जांचाधीन है।