नालागढ़ (बद्दी), 21 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस चौकी दभोटा की टीम ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को उसके परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक महिला को बेसहारा एवं दयनीय अवस्था में भटकते हुए पाया। पूछताछ एवं प्राथमिक जांच के बाद महिला की पहचान श्रीमती यशोदा देवी पत्नी सोहन लाल, निवासी गांव अवांकोट, डाकघर सरसस नंगल, तहसील एवं जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई।

पुलिस टीम ने तत्परता से स्थानीय सूत्रों की सहायता से परिजनों का पता लगाकर संपर्क स्थापित किया और उन्हें घटना की सूचना दी। इसके उपरांत महिला को सुरक्षित एवं स्वस्थ अवस्था में उसके परिवार को सौंप दिया गया।
परिजनों ने इस सराहनीय कार्य के लिए बद्दी पुलिस और दभोटा पुलिस चौकी का आभार व्यक्त किया।