नालागढ़ (बद्दी), 22 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल पुलिस वेलफेयर सप्ताह के तहत पुलिस जिला बद्दी द्वारा नागरिकों में सुरक्षा, जागरूकता और पुलिस सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान ट्रक यूनियन नालागढ़ में पुलिस टीम ने ट्रक चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन, साइबर फ्रॉड से बचाव और नशा मुक्त जीवन के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्हें बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल दुर्घटनाओं से बचाता है बल्कि समाज में अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायक है।

इसी प्रकार थाना मानपुरा के टेम्पो यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपायों पर चर्चा की गई।
लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा, पासवर्ड प्रबंधन, संदिग्ध लिंक व कॉल से सावधान रहने के सुझाव दिए गए।

साथ ही युवाओं और आमजन को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को ऑनलाइन पुलिस सेवाओं जैसे e-FIR, पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र आदि के उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई।

कार्यक्रम के अंत में बद्दी पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ऑनलाइन सेवाओं का सही उपयोग करें और नशे व अवैध गतिविधियों से दूर रहें, ताकि समाज सुरक्षित, स्वस्थ और व्यवस्थित बना रहे।