/बीड बिलिंग राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्कूल पर ताला क्यों, सरकार बताए: जयराम ठाकुर

बीड बिलिंग राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्कूल पर ताला क्यों, सरकार बताए: जयराम ठाकुर


नेता प्रतिपक्ष बोले — करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं मिला प्रदेश को लाभ, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर हो संचालन

शिमला, 22 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर बीड बिलिंग राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्कूल को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के नौ महीने बाद भी यह स्कूल बंद पड़ा है, जबकि यहां हर साल सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड पैराग्लाइडिंग पायलट बनाया जा सकता था।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह संस्थान राज्य सरकार की नाकामियों और विभागीय तालमेल की कमी की भेंट चढ़ गया है। पूर्व भाजपा सरकार ने इसे केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करवाया था, जिसका उद्घाटन 25 जनवरी 2025 को किया गया था।

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस स्कूल का संचालन अंतरराष्ट्रीय मानकों और नियमों के अनुसार किया जाए ताकि यहां से प्रशिक्षित पायलटों को विश्वभर में मान्यता मिल सके। वर्तमान में स्थिति यह है कि भारतीय खिलाड़ियों के लाइसेंस विदेशी एजेंसियों द्वारा जारी किए जाते हैं, जो देश के लिए शर्मनाक है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीड बिलिंग क्रॉस-कंट्री पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व के सबसे सुरक्षित स्थलों में से एक है, लेकिन यहां राज्य-स्तरीय महासंघ और लाइसेंसिंग निकाय की अनुपस्थिति के कारण भारत में पैराग्लाइडिंग पायलटों को लाइसेंस जारी करने पर रोक है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वायु खेल दिशानिर्देश (NASG) 2023 लागू होने के बाद सरकार के पास अब एक स्पष्ट नियामक ढांचा मौजूद है। यदि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए, तो यह स्कूल न केवल हर वर्ष सैकड़ों प्रशिक्षित पायलट तैयार करेगा, बल्कि प्रदेश में हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा और करोड़ों रुपये का राजस्व अर्जित होगा।

जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि एयरो क्लब ऑफ इंडिया (ACI) के साथ समन्वय स्थापित कर पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण और लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसा होने से हिमाचल प्रदेश एरो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकता है और प्रदेश की पर्यटन और अर्थव्यवस्था दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा।