/भीतर ही भीतर सुलग रही — जनता में असंतोष की लहर

भीतर ही भीतर सुलग रही — जनता में असंतोष की लहर

अर्की विधानसभा क्षेत्र की सियासत

सोलन(अर्की), 22 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश के अर्की विधानसभा क्षेत्र में राजनीति भले ही सतह पर शांत दिखाई दे रही हो, लेकिन भीतर ही भीतर असंतोष और नाराज़गी की आग सुलग रही है।

यह वही विधानसभा क्षेत्र है जहां की जनता ने कभी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को विधायक बनाकर विधानसभा भेजा था। पिछले चुनाव में भाजपा की अंदरूनी कलह और कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के लगातार संघर्ष के चलते जनता ने कांग्रेस को मौका दिया।

हालांकि कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष बीतने के बाद भी अर्की में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। जनता का कहना है कि न केवल नई परियोजनाएं रुकी पड़ी हैं बल्कि पूर्व सरकार के अधूरे कामों और शिकायतों पर भी मिट्टी डाल दी गई है।

स्थानीय स्तर पर तबादलों और राजनीतिक एडजस्टमेंट तक सीमित कामकाज से लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। भाजपा में भी पिछले चुनाव की हार का दर्द अब भी बाकी है, और पार्टी संगठन नए सिरे से रणनीति बनाने में जुटा है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अर्की में राजनीति बाहर से नहीं बल्कि अंदर ही अंदर खामोशी से सुलग रही है, जो आने वाले समय में पंचायत चुनावों में बड़े प्रभाव के रूप में सामने आ सकती है।