/लखदाता पीर दंगल सोलन में दिखा पहलवानों का दमखम,

लखदाता पीर दंगल सोलन में दिखा पहलवानों का दमखम,


चंडीगढ़ के आशीष बने विजेता

सोलन, 22 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/कमल चौहान।

सोलन के वार्ड नंबर 13, सेर क्लीन, में आयोजित पारंपरिक लखदाता पीर दंगल में इस वर्ष भी पहलवानों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ चंडीगढ़ के आशीष ने फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर माली (विजेता खिताब) अपने नाम किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि काली कान्त शर्मा, अध्यक्ष, द वैभव लक्ष्मी को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड सोलन द्वारा अखाड़ा पूजन के साथ किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जसवीर सिंह (सहायक विकास अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सोलन) भी उपस्थित रहे।

दंगल के बाद श्रद्धालुओं एवं दर्शकों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन पिछले 52 वर्षों से निरंतर जारी परंपरा का हिस्सा है, जो अब क्षेत्र का सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव बन चुका है।

स्थानीय जनता, युवा पहलवानों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।