सोलन(कंडाघाट) 23 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के थाना कंडाघाट में एफआईआर नंबर 108/25 दिनांक 23.10.2025 के तहत धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।
यह अभियोग नितिन ठाकुर के बयान पर पंजीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 अक्तूबर 2025 की रात को नितिन ठाकुर को ठेकेदार राजन का फोन आया कि वह गाड़ी में मजदूरों को भेज रहा है और उन्हें टैंक निर्माण स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करे।
रात करीब 8:00 बजे नितिन ठाकुर को जुब्बड नामक स्थान के पास गाड़ी गिरने की तेज आवाज सुनाई दी।
जब वह मौके पर पहुँचा तो एक पिकअप वाहन (नंबर HP 08 A 5425) सड़क से नीचे दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिला। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे।
हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग (दो पुरुष एवं एक महिला) घायल हुए हैं।
मृतकों में वाहन चालक अमन पुत्र सोहन सिंह निवासी जोड़ना, डाकघर पुलवाहल, तहसील चौपाल, जिला शिमला (उम्र लगभग 31 वर्ष) शामिल है, साथ ही एक अन्य नेपाली नागरिक की भी मौके पर मृत्यु हुई है।
घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोलन अस्पताल भेजा गया है।
इस हादसे के संबंध में थाना कंडाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश प्रभारी पुलिस चौकी चायल द्वारा की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।