/बघाट बैंक ऋण मामले में डिफॉल्टर खेम लाल गिरफ्तार।

बघाट बैंक ऋण मामले में डिफॉल्टर खेम लाल गिरफ्तार।

सोलन 23 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

कोर्ट ऑफ कलेक्टर-कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटीज़ सोलन द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की अनुपालना में पुलिस चौकी सपरून की टीम ने आज खेम लाल पुत्र श्री कमन लाल निवासी सपरून, गुरुद्वारा पॉवर हाउस रोड, सोलन को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, खेम लाल पार्टनर एम/एस रॉयल एसोसिएट्स ने बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उद्देश्य के लिए ऋण लिया था, जिसे निर्धारित अवधि में वापस नहीं किया गया। ऋण राशि सहित कुल देनदारी ₹2,10,65,893 रुपये तक पहुँच गई है।

ऋण की अदायगी न करने पर बघाट बैंक द्वारा खेम लाल को डिफॉल्टर घोषित किया गया और मामला सहायक पंजीयक सहकारी समितियां सोलन के न्यायालय में चल रहा था।

अदालत द्वारा बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिसके चलते 17 अक्तूबर 2025 को उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

आज 23 अक्तूबर को पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय सहायक पंजीयक सहकारी समितियां सोलन के समक्ष पेश किया।