शिव मंदिर प्रबंधक समिति बद्दी का निर्देश।
सोलन(बद्दी) 23 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो /वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन के बद्दी स्थित शिव मंदिर प्रबंधक समिति फेज़-1 ने भक्तजनों से मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्रों में आने की अपील की है।
समिति द्वारा जारी निवेदन में कहा गया है कि अमर्यादित या भड़कीले वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करना अनुचित है।
इस बारे में सभी मंदिरों के बाहर इस बारे सूचना पट्ट लगाने का निर्णय लिया गया है ।
यहां जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि छोटे कपड़े, स्कर्ट, हाफ-निकर, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे-फटे जींस आदि पहनकर आने वाले श्रद्धालु मंदिर के अंदर प्रवेश न करें और बाहर से ही दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें।
समिति ने बताया कि यह निर्णय मंदिर की परंपरा, गरिमा और धार्मिक वातावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
यह सूचना शिव मंदिर प्रबंधक समिति फेज-1, बद्दी की ओर से राजेश जिंदल के सौजन्य से जारी की गई है।