/राजपुरा में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग ।

राजपुरा में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग ।


सुरक्षा के प्रबंध न होने के कारण हुआ हादसा थाना नालागढ़ में मामला दर्ज।

नालागढ़, 22 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ के राजपुरा में मंगलवार रात एक कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया।

आग इतनी तेज़ थी कि आसपास के घरों और दुकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।

मिली जानकारी के अनुसार, साहिब सिंह उर्फ साबी पुत्र श्री रामदयाल द्वारा नालागढ़-रोपड़ रोड पर राजपुरा में कबाड़ का गोदाम संचालित किया जा रहा था, जिसमें प्लास्टिक, गत्ता और खाली ड्रम जैसे अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ रखे गए थे।

21 अक्तूबर की रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच गोदाम में अचानक आग भड़क उठी।

शिकायतकर्ता जसपाल सिंह पुत्र श्री राम लोक निवासी गांव मूसेवाल (उम्र 52 वर्ष) ने थाना नालागढ़ में दी गई शिकायत में बताया कि गोदाम संचालक द्वारा सुरक्षा के कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस थाना नालागढ़ ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है। पुलिस एवं अग्निशमन विभाग की टीमें आग के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं।