/NINE में मनाया गया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता दिवस।

NINE में मनाया गया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता दिवस।

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन (NINE), चंडीगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. दिव्या दहिया (विभाग सामान्य शल्य चिकित्सा) ने किया और शीघ्र पहचान व मासिक जांच के महत्व पर बल दिया।

NINE की प्रिंसिपल डॉ. सुखपाल कौर ने संतुलित आहार, व्यायाम और योग को कैंसर की रोकथाम में आवश्यक बताया। इस अवसर पर “Breast Cancer: Risk, Prevention, Treatment, and Recovery” विषय पर पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें डॉ. दिव्या दहिया, डॉ. सुखपाल कौर, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. सुषमा सैनी और डॉ. मनिंदरदीप कौर ने अपने विचार साझा किए।

सत्र का संचालन डॉ. मीनाक्षी अग्निहोत्री ने किया और कार्यक्रम को डॉ. मनीषा नागी व श्रीमती शबाना के सहयोग से सफल बनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग छात्रों में ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम, समय पर जांच और देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।