14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
सोलन (अर्की ) 24 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमंडल के भूमती निवासी महिला ने थाना अर्की में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पति पिछले 5–6 वर्षों से अलग रह रहा है जिसने गत 21 अक्तूबर को किचन की चाबी मांगी तो पति ने गाली-गलौज की, ईंट फेंकी और फिर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई।
पुलिस ने मामला FIR संख्या 72/2025 धारा 118(2), 351(2), 352 बीएनएस के तहत दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया, जिसमें चोट गंभीर (grievous) पाई गई।
इस बात की पुष्टि करते हुएवा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया।
आरोपी देव राज (48), निवासी नगरवाड, भूमती को 22 अक्तूबर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आरोपी पहले भी घरेलू हिंसा व चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस जांच जारी है।










