/छियाछी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

छियाछी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

नालागढ़ (रामशहर) 26 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा।

सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छियाछी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रधान कांता देवी ने किया।

मिली जान कारी के मुताबिक शिविर में 25 विद्यार्थी (10 छात्र और 15 छात्राएं) भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जबकि जमा दो की छात्रा विपाशा ने स्वागत भाषण दिया।

इस अवसर पर नैनसी, शीतल, अंजली, कोमल, विपाशा और नितिका ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया।

एनएसएस प्रभारी मनमीत कौर ने बताया कि शिविर के दौरान स्कूल व गोद लिए गए गांव की सफाई, रास्तों की मरम्मत तथा मंदिर और सरकारी कार्यालयों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।