नालागढ़ (बद्दी), 26 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा।
पुलिस विभाग द्वारा 21 से 27 अक्तूबर 2025 तक मनाए जा रहे पुलिस कल्याण सप्ताह के अंतर्गत आज “वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक देखभाल दिवस” मनाया गया।
इस अवसर पर जिला पुलिस बद्दी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों से भेंट की और उनसे संवाद स्थापित किया।
पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों से उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक सहयोग से जुड़ी आवश्यक जानकारियां साझा कीं तथा उन्हें पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

वरिष्ठ नागरिकों को यह आश्वासन भी दिया गया कि बद्दी पुलिस हर समय उनकी सहायता और सुरक्षा के लिए तत्पर है।
ऐसे आयोजन पुलिस और समाज के बीच आपसी विश्वास, संवेदना और सहयोग को मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।










