/गढ़ गंगा मेला 2025 में आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन

गढ़ गंगा मेला 2025 में आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन

गाजियाबाद 30 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

“घर-घर सहजयोग, हर घर सहजयोग” के संकल्प के साथ गाजियाबाद सहज योग परिवार द्वारा गढ़ गंगा मेला 2025 में विशेष आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर से सहजयोगी भाई-बहन भाग लेंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आत्मजागरण, ध्यान और आंतरिक शांति के संदेश को फैलाना है। कार्यक्रम के दौरान सहज ध्यान सत्र, सामूहिक प्रार्थनाएँ, तथा श्री माता जी के संदेशों पर आधारित प्रवचन आयोजित किए जाएंगे।

आयोजकों ने बताया कि सभी सहजयोगी साधकों के ठहरने एवं भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। आयोजन में सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले इच्छुक भाई-बहन निम्न संपर्क नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं —
📞 8368755907, 9971529944, 9312308098, 9871900336, 9311362830।

यह कार्यक्रम “जय श्री माताजी” के पावन आशीर्वाद के साथ आत्मसाक्षात्कार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।