/राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय रामशहर में एनएसएस शिविर समापन ।

राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय रामशहर में एनएसएस शिविर समापन ।

नालागढ़ ( रामशहर) 2 नवंबर,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा

सोलन जिले के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय रामशहर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का आज समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत रामशहर की प्रधान श्रीमती कृष्णा शर्मा रहीं।

इस विशेष शिविर में कुल 38 स्वयंसेवियों ने भाग लिया, जिनमें 14 लड़के और 24 लड़कियां शामिल थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम और दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके उपरांत प्रिया, लाल चंद, भूपिंदर और गायत्री द्वारा आकर्षक पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किया गया।

एनएसएस प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि सहित सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। इसके बाद गायत्री एवं सखियों ने पहाड़ी गिद्धा, जबकि प्रीति एवं सखियों ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने, अनुशासन बनाए रखने, माता-पिता की सेवा करने तथा एनएसएस के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मंच का संचालन हिंदी प्रवक्ता ईश्वर दास शर्मा ने किया। इस अवसर पर विवेक सूद (प्रवक्ता गणित), विनय शर्मा (प्रवक्ता अंग्रेजी), सुनीता शर्मा, सरीरा शर्मा (स्नातक कला), राम लोक कौशल (वरिष्ठ सहायक) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।