/सोलन जिला क्राइम रिपोर्ट। दो लोगों की मौत।

सोलन जिला क्राइम रिपोर्ट। दो लोगों की मौत।

सोलन 02 नवंबर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

कोर्ट आदेश पर बघाट बैंक लोन डिफॉल्टर विनोद कुमार को पुलिस ने गांव घलुत से गिरफ्तार किया गया । विनोद कुमार M/S Solan Highways फर्म का गारंटर था, जिस पर ₹3.49 करोड़ की देनदारी बकाया है।

कोर्ट द्वारा जारी 75(A) Land Revenue Act 1954 के तहत वारंट की अनुपालना में गिरफ्तारी हुई। अब तक सोलन जिले के 9 डिफॉल्टरों में से 8 गिरफ्तार/आत्मसमर्पण किए जा चुके है जबकि एक की तलाश जारी है । जानकारी के मुताबिक़ अन्य 13 डिफॉल्टर शिमला व सिरमौर से संबंधित हैं, जिनके वारंट संबंधित पुलिस को भेजे गए हैं।

कंडाघाट:

अहुलवालिया कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. में कार्यरत 26 वर्षीय अनीष नेगी (किन्नौर) की संदिग्ध मृत्यु। वाशरूम में अचेत अवस्था में मिला, अस्पताल पहुंचने पर brought dead घोषित। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं। धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत मामला दर्ज, जांच जारी।

सोलन (सपरून):

उदय बिहार रबौन में रहने वाले विनोद कुमार शाह (43 वर्ष, बिहार) की मौत। जोमेटो डिलीवरी कर्मी थे। साथी ने कमरे में मृत पाया, अस्पताल में brought dead घोषित। प्राथमिक जांच में कोई चोट या संदिग्ध परिस्थिति नहीं। धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत जांच जारी।