चंडीगढ़। 03 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
पंजाब के लुधियाना स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में आयोजित एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (NZ-AROI) के 29वें वार्षिक सम्मेलन में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के डॉ. राकेश कपूर, प्रोफेसर एवं हेड (यूनिट-II), विभाग रेडियोथेरेपी एवं ऑन्कोलॉजी ने प्रतिष्ठित “बी.डी. गुप्ता ऑरेशन” प्रस्तुत किया।
यह व्याख्यान प्रो. (डॉ.) ब्रह्म दत्त गुप्ता, पीजीआई के संस्थापक रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष एवं देश में ब्रेकीथेरेपी सेवाओं के अग्रदूत, को समर्पित था।
अपने संबोधन में डॉ. कपूर ने डॉ. गुप्ता के योगदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि ब्रेकीथेरेपी कैंसर उपचार का एक महत्वपूर्ण और सटीक तरीका है, जो आधुनिक तकनीकी प्रगति के बावजूद आज भी अत्यंत प्रभावी और किफायती है।
उन्होंने AI आधारित प्लानिंग, इमेज गाइडेंस और पर्सनलाइज्ड एप्लीकेटर्स जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ ब्रेकीथेरेपी को पुनः मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मेलन में पीजीआई के लिए गौरव का क्षण तब आया जब डॉ. शिल्पा कौशल, ब्रेकीथेरेपी फेलो, को “एआई और 3डी प्रिंटिंग आधारित रेक्टल ब्रेकीथेरेपी एप्लीकेटर” विषय पर प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार मिला।
वहीं डॉ. स्वप्निल, जूनियर रेज़िडेंट, ने “सर्वाइकल कैंसर उपचार में विस्तारित क्षेत्र बनाम पेल्विक रेडियोथेरेपी की तुलना” पर तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
यह उपलब्धियाँ पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की कैंसर उपचार, अनुसंधान और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को दर्शाती हैं।

    
        





