/आज टिककर पनौह से खेड़ा तक रहेगी बिजली बंद

आज टिककर पनौह से खेड़ा तक रहेगी बिजली बंद

नालागढ़ 4 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत आज 4 नवम्बर, 2025 को नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता नालागढ़ देवेन्दर कौंडल ने बताया कि 4 नवम्बर, 2025 को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक न्यू नालागढ़, चौकीवाला, टिक्कर पनोह, सलेवाल, किरपालपुर, डाडी, खेड़ा, बागबनिया, बारियां, दिग्गल, रामशहर, मित्तियां, नण्ड, चमदार, सुन्ना, कुमारहट्टी, तिरला, गोयला, नंगल, राजपुरा, मंझोली, सैनीमाजरा, वीर प्लासी, जगातखाना, ढेरोवाल, सनेड, दत्तोवल, चुहुवाल तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।