/सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई पंजाबी युवकों से 62.13 ग्राम चिट्टा बरामद

सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई पंजाबी युवकों से 62.13 ग्राम चिट्टा बरामद

सोलन 03 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

सोलन पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गत दिवस 62.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने का दावा किया है।


मिली जानकारी के मुताबिक़ SIU सोलन की टीम ने छतरी मोड़, कसौली में गुप्त सूचना के आधार पर स्विफ्ट कार को रोका और उसमें सवार चार पंजाबी युवकों – विरेंद्र सिंह (26), लखविंद्र (21), कुनाल (25) और किथू मट्टू (20), सभी निवासी लुधियाना (पंजाब) – को गिरफ्तार किया,और इनके कब्जे से 62.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी यह चिट्टा कसौली व धर्मपुर क्षेत्र के युवाओं को सप्लाई करने की फिराक में थे।

इनमें से तीन आरोपियों के खिलाफ लुधियाना में पहले से झगड़े के मामले दर्ज हैं।

मामला ND&PS Act की धारा 21 और 29 के तहत पुलिस थाना कसौली में दर्ज किया गया है।

सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जबकि जांच जारी है।

सोलन पुलिस ने दोहराया — “नशे के कारोबारियों के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।”