बद्दी पुलिस ने 2.31ग्राम चिट्टे के साथ धारा एक युवक ।
नालागढ़ 5 नवम्बर ,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल में नशे खासकर चिट्ठे के कारोबारियों पर हिमाचल पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है। लेकिन औद्योगिक नगरी बीबीएन में बड़ी मछली पुलिस के हाथ नही लग रही है ।
पुलिस यहां जिस पर भी हाथ डालती है उसके कब्जे से 2/3 ग्राम चिट्टा ही हाथ लगता है।
आज भी पुलिस ने एक युवक के घर से 2.31 ग्राम हीरोइन बरामद करने का दावा किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक़ आज 05 नवबर को पुलिस जिला बद्दी के स्पेशल सेल एक्स ने बद्दी बाईपास रोड, नजदीक गुप्ता अस्पताल के पास एक व्यक्ति के कमरे से 2.31 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) व 3000/- की नकदी बरामद की।
आरोपी की पहचान सोनू कुमार पुत्र श्री किलोचन्द निवासी ग्राम कमेड़ा, डाकघर व तहसील जामसठ, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) की धारा 21-61-85 के अंतर्गत थाना बद्दी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आगामी अन्वेषण कार्यवाही जारी है।









