/पेंशनरों ने सरकार के प्रति जताया रोष, समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग

पेंशनरों ने सरकार के प्रति जताया रोष, समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग

नालागढ़, 5 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ पेंशनर एवं सीनियर सिटीजन संघ की मासिक बैठक आज संघ के अध्यक्ष नरेश घेई की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में पेंशनरों ने सरकार की नीतियों पर गहरा रोष व्यक्त किया और लंबित मामलों के त्वरित समाधान की मांग की।

बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को अब तक ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट और कम्यूटेशन राशि प्राप्त नहीं हो सकी है। इसको लेकर पेंशनरों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसी स्थिति में पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

संघ ने यह भी मांग की कि जब भी सरकार डीए (महंगाई भत्ता) की घोषणा करती है, तो उसका लाभ निगमों और विभिन्न बोर्डों के पेंशनरों को भी एक साथ दिया जाए। साथ ही, 16 प्रतिशत डीए के बकाया भुगतान को एकमुश्त जारी करने की भी मांग की गई।

बैठक में नालागढ़ क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई। पेंशनरों ने कहा कि नालागढ़ सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है, जिसे तत्काल भरा जाए। इसके अतिरिक्त नालागढ़ की नदियों में हो रहे अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने तथा स्थानीय उद्योगों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने की भी मांग की गई।

पेंशनरों ने यह भी कहा कि बद्दी-नालागढ़ फोरलेन परियोजना की धीमी गति से कार्य हो रहा है, जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।


परियोजना क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाओं के कारण जन-धन की हानि हो रही है।

बैठक में महासचिव कैलाश राणा सहित ठाकुर सिंह, बंटा राम, सुशील कुमार, भजू राम, बक्शी राम, यशपाल रनोट, दलिप सिंह, प्रेम चंद, महेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, दिलेले सिंह, दविंद्र सिंह, हारदित सिंह, सोहन लाल चंदेल, सुभाष अग्निहोत्री, राजेंद्र सिंह, इंद्र लाल, एच. आर. धीमान, हुक्म सिंह, लाजवंती, रामनरेश, रामपाल शर्मा, परेमचंद, अंजना शर्मा, निर्मल पूरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।