स्वस्तिक गौतम व छात्र नेताओं ने दी बधाई।
चंडीगढ़ 10 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) पंजाब प्रांत में डॉ. प्रशांत गौतम को पुनः प्रांत अध्यक्ष और जसकरण भुल्लर को प्रदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर छात्र नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
पीयूसीएससी अध्यक्ष गौरव वीर सिंह, उत्तर क्षेत्र के गौरव अत्री, परविंद्र सिंह नेगी (जिला संगठन मंत्री, पंजाब विश्वविद्यालय), यूआईएचटीएम डीआर कैंडिडेट स्वस्तिक गौतम, शिवम सेठी, अभिषेक भट्ट, विशु गर्ग, जसविंदर, छवि और डा. सत्यपाल जैन सहित अन्य छात्र नेताओं ने डॉ. प्रशांत गौतम और जसकरण भुल्लर को शुभकामनाएं दीं।
नेताओं ने कहा कि यह नियुक्ति छात्र हित, संगठन विस्तार और क्षेत्रीय आउटरीच के प्रति दोनों नेताओं की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. गौतम और जसकरण भुल्लर के नेतृत्व में पंजाब में अभाविप का संगठन और मजबूत होगा।










