/सोलन पुलिस लाइन में जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एवं पुलिस कल्याण बैठक आयोजित

सोलन पुलिस लाइन में जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एवं पुलिस कल्याण बैठक आयोजित

सोलन, 10 नवम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

पुलिस लाइन सोलन के सभागार में आज जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एवं पुलिस जवानों के कल्याण (वेलफेयर) से संबंधित मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सोलन ने की।

बैठक के दौरान वर्ष 2025 में दर्ज अपराध मामलों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने और एक वर्ष से अधिक पुराने मामलों की रिपोर्ट प्राथमिकता से न्यायालय में भेजने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधिकारियों को संगीन अपराधों, मादक पदार्थों व साइबर अपराधों पर विशेष निगरानी रखने और आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, स्थानीय लोगों, युवाओं और छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर ठगी से जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में पुलिस कर्मियों के कल्याण व समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कर्मचारी ईमानदारी, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार, एसडीपीओ परवाणू अनिल शर्मा, एसडीपीओ दाड़लाघाट, डीएसपी मुख्यालय अनिल धोलटा, डीएसपी लीव रिजर्व अशोक चौहान, सहित सभी थाना व चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।