सोलन (अर्की), 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
अर्की जनपद की सरयान्ज पंचायत के दो धार्मिक स्थलों पर आगामी सप्ताह भंडारों (जग) का आयोजन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार, 17 नवम्बर को बाड़ा देव मंदिर, धारठ में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। बाड़ेश्वर मंदिर समिति धारठ द्वारा आयोजित इस भंडारे में पट्टा, सरयाँज, मनोल, बुईला, कश्मली, चनेड, पम्बड, क्वालग, गरुड़ नाग एवं एयर गांवों के समस्त ग्रामवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता देने का आग्रह किया गया है।

वहीं, बुधवार, 19 नवम्बर को मां सरा देवी मंदिर, पट्टा में भी भंडारे (जग) का आयोजन किया जाएगा। ग्राम विकास समिति पट्टा ने वार्ड सरयाँज, मनोल, बुईला, कश्मली, चनेड, पम्बड, क्वालग एवं गरुड़ नाग के ग्रामवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
दोनों ही आयोजनों को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।










