/परवाणू पुलिस ने 238 ग्राम चरस सहित युवक को किया गिरफ्तार

परवाणू पुलिस ने 238 ग्राम चरस सहित युवक को किया गिरफ्तार

परवाणू, 12 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/वर्मा

सोलन जिले के थाना परवाणू पुलिस की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को 238 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 नवम्बर 2025 को थाना परवाणू पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से मौजूद थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि अजय पुत्र श्री लायक राम, निवासी गाँव कुण्डी, डाकखाना थरोच, तहसील नेरवा, जिला शिमला (हि.प्र.), उम्र 18 वर्ष, पंचायत घर टकसाल के समीप एक मकान में किराये पर रह रहा है और अपने कमरे में चरस बेचने का धंधा करता है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त किराये के कमरे में दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस को कमरे से 238 ग्राम चरस बरामद हुई। मौके पर मौजूद अजय को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला एफ.आई.आर. नं. 115/2025 दिनांक 11-11-2025, धारा 20 एनडीपीएस एक्ट, थाना परवाणू के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में यह पाया गया कि आरोपी परवाणू में एक निजी कंपनी में कार्य करता है और टकसाल गाँव में किराये पर रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और मामले की जांच जारी है।