शिमला 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
उत्तराखंड ऊँचापुल क्षेत्र में खबर कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुए हमले के मामले पर हिमाचल के पत्रकारों ने भी अपना विरोध जताया है।
हिमाचल ऑल मीडिया पत्रकार संगठन ने उत्तराखंड सरकार द्वारा फौरी कार्यवाही के लिए सराहना की है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम की है जब JJN न्यूज रिपोर्टर दीपक अधिकारी ऊँचापुल क्षेत्र में रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने उनसे मारपीट की, जिसमें उन्हें चोटें आईं।

घायल पत्रकार को तत्काल कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वसन दिया है।
पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने अजीत चौहान और अनिल चौहान के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।










