/कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के छात्रों द्वारा ‘स्वयं अनुभूति एवं सहज कृषि बुवाई प्रयोग’

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के छात्रों द्वारा ‘स्वयं अनुभूति एवं सहज कृषि बुवाई प्रयोग’

पालमपुर, 12 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा

डॉ. वाई.एस. परमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के छात्रों ने आज “स्वयं अनुभूति एवं सहज कृषि बुवाई प्रयोग” (Self-Realisation and Sahaj Agriculture Sowing Experiment) का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में कृषि विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक़ इस प्रयोग का उद्देश्य छात्रों को प्राकृतिक खेती, आत्मचिंतन और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कृषि के आध्यात्मिक पहलुओं को समझाना था।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने बिना रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के, सहज विधि से विभिन्न फसलों की बुवाई की और मिट्टी की संरचना, नमी एवं अंकुरण पर प्रभावों का अध्ययन किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बताया कि “सहज कृषि” (Sahaj Agriculture) न केवल भूमि की उर्वरता को बनाए रखती है बल्कि किसान के मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक संतुलन को भी बढ़ाती है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयोग भविष्य की टिकाऊ कृषि (Sustainable Farming) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

उन्होंने छात्रों को आत्म-निरीक्षण और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।