कुनिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई — हत्या की धाराएँ जोड़ी गईं
सोलन (अर्की) 13 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा
सोलन जिले के थाना कुनिहार क्षेत्र के अंतर्गत एक शादी समारोह में हुई मारपीट के मामले में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएँ जोड़ते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार,गत दिनांक 03 नवम्बर को थाना कुनिहार में सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव जाडली के पास एक व्यक्ति नशे की हालत में बेहोश पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और उसे उपचार हेतु सीएच कुनिहार अस्पताल पहुँचाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान दीनानाथ उर्फ बंटी (उम्र 31 वर्ष), पुत्र श्री शंकर लाल, निवासी गांव छटियुद्ध, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई।

चिकित्सक द्वारा उसे बयान देने के अयोग्य बताया गया और 4 नवम्बर को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान 12 नवम्बर 2025 को उसकी मृत्यु हो गई।
इसी दिन मामले में हत्या की धाराएँ जोड़ी गईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि दीनानाथ 3 नवम्बर को अपने दोस्त करण सिंह के साथ गांव गमझून में एक शादी समारोह में गया था, जहाँ स्थानीय युवकों के साथ उसका विवाद हो गया।
इसी दौरान शुभम का भाई अंकित वहां आया और हाथापाई शुरू हो गई। बीच-बचाव करने पर दीनानाथ को धक्का लगा और वह गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
मामले की जांच में पाया गया कि मृतक से मारपीट में चार युवक शामिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 नवम्बर को चारों आरोपियों — शुभम भट्टी (31), अंकित कुमार (36), अर्जुन सिंह (31) तथा करण सिंह (26) — को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपी गांव गम्बरपुल, हरीपुर व अर्की क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को 13 नवम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि उनके पूर्व आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है।
मामले में थाना कुनिहार में FIR संख्या 65/2025, दिनांक 05.11.2025, धारा 126(2), 115(2) BNS एवं जोड़ी गई धारा 103(1), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।










